हिंदी के कच्चे
आजकल के ये बच्चे, हिन्दी के कच्चे,
आती नहीं हिन्दी की गिनती
छोटी बड़ी ई की मात्रा समझ नहीं आती
भागते अंग्रेजी के पीछे
हिन्दी इनको नहीं सुहाती
कहाँ लगाना चन्द्रमाँ
कहाँ लगाना बिन्दी
लिखावट ऐसी कहते
नहीं लिखना हमें हिंदी
होली दिवाली हो गए
हैप्पी होली हैप्पी दिवाली
हिन्दी की मिठास अपनापन
हिन्दी की बात निराली
बचपन में आईज इयर
नोज खूब सिखाया
मेहमानों के आगे
अंग्रेजी का जोर जमाया
लेकिन माँ को पता
ही नहीं चला
पहली बार बच्चा
कब माँ बोला।।