Showing posts with label sparsh by poetry sangeeta maheshwari darak. Show all posts
Showing posts with label sparsh by poetry sangeeta maheshwari darak. Show all posts

दीपावली के बहाने ,excuses of diwali

  दीपावली के बहाने......
छोड़कर सारे अफसाने 
मिल जाये हम,
                  इसी बहाने।
मन का मैल करें दूर
मन में चमकाएँ
जीने का नूर,
         इसी बहाने ।
दिल में प्यार की ज्योत जलाए
मिलकर खुशियाँ मनाए हम,
              इसी बहाने ।
करें मंगल कामना हम
भूल कर सारे गम,
                  इसी बहाने।
गम का वनवास करें आज
हम खत्म,
अब ना करें कोई किसी
पर सितम,
आज खाए हम यह कसम,
            इसी बहाने ।
दीप बनकर प्रकाश
फैलाए ,
रोशनी की राह दिखाए हम,
इसी बहाने।
छोड़कर सारे अफसाने
मिल जाए हम
                  इसी बहाने।

           संगीता दरक
       सर्वाधिकार सुरक्षित

व्यंग्य :- वाहः नेताजी,

   व्यंग्य वाह नेताजी 

आज सुबह मुझसे,
नेताजी ने नमस्कार किया। 
उस दिन से मेरे साथ चमत्कार हुआ ।
जो मुझसे, बोलने में कतराते थे ।
मुझे देख, जरा ज्यादा इतराते थे।
उन्होंने आकर मुझसे पूछा ,
क्यों भाई क्या बात है।
बड़े बड़े तुम्हारे साथ हैं ,
पहचानते हैं क्या ?
मैं बोला पहचानते क्या,
जानते हैं, घर पर आते जाते हैं।
वे बोले चलो अच्छा है,
तुम भी अपने वाले हो ।
मैं सोचता रहा ,और
मन ही मन मुस्कुराया।
और कह उठा ,
वाह क्या चीज  है नेता।।।
                संगीता दरक
             सर्वाधिकार सुरक्षित

ये दर्द

रिसता है ये दर्द धीरे -धीरे
पिघलकर आँखों से उतरता है
और कागज पर आकर शब्दों
में ढल जाता हैं।
                संगीता दरक© 

SMS की फाँस

         SMS की फाँस
ना दर्द का एहसास है ,
ना प्यार में मिठास है
दे दी उन्होंने फिर "एस एम एस"
की फाँस,
तोड़ दी फिर आस ।
ना कागज पर लिखा कलम से ,
ना दिल से सोचा ना दिमाग से।
चले गए सीधे मोबाइल के मैसेज में,
दबा दिया इनबॉक्स।
कर दिया हमको सेड,
करके मैसेज सेंड।
मिस कॉल दे देकर हमको याद करते है।
बात करने पर नेटवर्क बिजी करते है।
डाल दिया हमको भी रिमाइंडर में,
स्विच को ऊपर नीचे करते हुए ,
हमारी भी याद आ जाती है।
फिर कभी कोई मैसेज
हमें भी मिल जाता है!!!

          ✍️संगीता दरक
              सर्वाधिकार सुरक्षित

ये जीवन है यही है रंग रूप ,these colors of life

    
सच
संभालो इस सच को,
 हाथ से फिसल न जाये
झूठ की तपिश से पिघलकर
कही बह न जाये ये ।
      हश्र
समंदर भी कही सूखा है
बहता दरिया भी कही रुका है
आती हैं चट्टाने रोकने को "हश्र"उन्ही,
से पूछो क्या उनका होता है।।
         वक्त
वक्त हूँ ठहरता नही बदलता जरूर हूँ
देता हूँ दर्द पर मरहम भी बनता हूँ
गिराता हूँ कभी पर सँभालता भी हूँ
वक्त हूँ ,हरदम साथ निभाता भी हूँ
     दर्द
  दर्द तो दर्द है, दर्द से तो
आह निकलती है
कभी अपनों के लिये गैरो से भी दुआ निकलती हैं
              ख़ुशी
दामन में काँटे सजाकर भी खुश हूँ।मै
आती हैं जब ओरो के दामन से फूलो की खुशबु
             गम
दर्द को बहाना चाहिए
गम का एक अफसाना चाहिये
कभी अश्को मे बह जाता हैं
कभी दिल में रह जाता हैं
                    संगीता दरक माहेश्वरी
                      सर्वाधिकार सुरक्षित

जीवन की उधेड़ बुन


     जीवन की उधेड़बुन
रिश्तो की उधेड़ बुन मै लगी हूँ 
जो मतलब के रिश्ते है,

 नकोउधेड़  रही हूँ 

रूठे रिश्ते बुन रही हूँ ,
जीवन की इस दौड़ -धुप में ,

अपनों का साया हो |
आशाओ की ऐसी चादर बुन रही हूँ !
अनसुलझे ख्वाब,अधूरी चाहतो को उधेड़ रही हूँ  !
सच्चे और नेक चेहरे ,बुन  रही हूँ
चलता रहे जीवन मिलती रहे मंजिले ऐसा काफिला बुन  रही हूँ !!
जिंदगी की उधेड़ बुन में लगी हूँ  |
लम्हा लम्हा बुनती हूँ , सदियों की आस में  !
गम को उधेड़  रही हूँ खुशियों की प्यास में  !
आओ बुनते है ऐसी खुशियों भरी जिंदगी  ,
जिसमे पैबंद ना हो गम का  |
जीवन की उधेड़ बुन में लगी हूँ !!!

संगीता दरक माहेश्वरी 

सर्वाधिकार सुरक्षित 


होलिका दहन #होलिका #दहन #होली #

  होलिका दहन आज उठाती है सवाल! होलिका अपने दहन पर,  कीजिए थोड़ा  चिन्तन-मनन दहन पर।  कितनी बुराइयों को समेट  हर बार जल जाती, न जाने फिर ...