दिल्ली देश का दिल,
सिंहासन बदले बदला ना
यमुना का हाल ।
छठ पूजा करने को
भक्त तो हैं तैयार,
स्वच्छता की रेखा
तय कर पाएगी सरकार।
सूर्य उदित हो
नव प्रभात हो
साफ स्वच्छ यमुना का
आचमन हो
अस्त हो सूर्य
पर ना अंधकार हो
श्रध्दा भाव से बस
छट का पूजन हो ।
जीवन के सारे रंग , हौसला और हिम्मत अपनी पुरानी संस्कृति मेरी कविता में देखिये लेख, और शायरी भी पढ़िये ,मेरे शब्द आपके दिल को छू जाये ,और मेरी कलम हमेशा ईमानदारी से चलती रहे आप सब पढ़ते रहिये , और अपनी प्रतिक्रियाओं से अवगत जरूर कराये आपकी प्रतिक्रियाओ से मुझे प्रोत्साहन और मेरी कलम को ऊर्जा मिलेगी 🙏🙏
दिल्ली देश का दिल,
सिंहासन बदले बदला ना
यमुना का हाल ।
छठ पूजा करने को
भक्त तो हैं तैयार,
स्वच्छता की रेखा
तय कर पाएगी सरकार।
सूर्य उदित हो
नव प्रभात हो
साफ स्वच्छ यमुना का
आचमन हो
अस्त हो सूर्य
पर ना अंधकार हो
श्रध्दा भाव से बस
छट का पूजन हो ।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
देश हित और अनुशासन
की जो बात करता है
मुश्किल घड़ी में मदद को
हर पल तत्पर रहता हैं
राष्ट्र साधना के सौ बरस
की गौरव गाथा हैं यह~
समरसता का भाव
जो हर मन में जगाता हैं
अरावली यह धरती और अम्बर पर्वत पहाड़ नदियाँ समंदर जाने कब कितने दिनों से बिना कुछ लिए, भेदभाव किए जीवन देते हमको भरपूर हम क्या नापें ...