रक्तदान दिवस 14 June World Blood Donor Day

आज बड़ा ही महत्वपूर्ण दिवस है रक्तदान दिवस जी हाँ ये दान भी सभी दान से बढ़कर होता है पर कुछ लोग रक्त का मतलब नही समझते और व्यर्थ में एक दूसरे का रक्त बहाते है वो ये नही जानते है कि रक्त का रंग सब में एक जैसा है और वो सबकी रगो में बहता है । मेरी ये चंद लाइनें भी यही कहने का प्रयास कर् रही है 



 ये रक्त पड़ा जो धरा पर 
 ये रक्त पड़ा जो धरा पर
 तू ले जो पहचान
 कर फिर मलाल 
 जो तेरा हो 
 और मना फिर खुशियाँ
जो और किसी का हो 
बस तू ले पहचान
 बस ले तू पहचान जो रक्त पड़ा धरा पर

1 comment:

#अरावली #पर्वत #aravali #mountain #nature

 अरावली यह धरती और अम्बर पर्वत पहाड़ नदियाँ समंदर जाने कब कितने दिनों से  बिना कुछ लिए, भेदभाव किए जीवन देते हमको भरपूर हम क्या नापें        ...