Bs jra sa #shorts #bs jra sa #shortsfeed #selfi #chat #phone #mobile #friend #

 

बस जरा सा

चकाचौंध बहुत हुई

बस रौनक जरा कम हो गई

सेल्फी में मुस्कान बहुत हुई

आँखें अपनो की जरा नम हो गई

 फोन पर चैट बहुत हुई

अपनो से बातें जरा कम हो गई

दौलत शोहरत बहुत कमाई

सुक़ून शांति जरा कम हो गई 

 फ्रेंड लिस्ट लंबी चौड़ी हो गई

अपनो की फेहरिस्त जरा कम हो गई 

जीने की  ख्वाहिशें बहुत  हुई

बस जरा सी उम्र कम हो गई

  

No comments:

Post a Comment

#अरावली #पर्वत #aravali #mountain #nature

 अरावली यह धरती और अम्बर पर्वत पहाड़ नदियाँ समंदर जाने कब कितने दिनों से  बिना कुछ लिए, भेदभाव किए जीवन देते हमको भरपूर हम क्या नापें        ...