समाचार समाप्त हुए #update #shorts #hindikavita #samachar #durdarshn #news

 

समाचार समाप्त हुए



पहले दिनभर में समाचार आते थे

अब समाचार दिनभर आते है 

नमस्कार से शुरू होकर 

नमस्कार पर खत्म होते थे

देश दुनिया के बारे में

जानकारी देते थे

न कोई ब्रेक न कोई डिबेट

शालीनता से होती थी बस भेंट

दूर से दर्शन करवाते पर

 हर खबर हम तक पहुँचाते

अब भीड़ लगी है समाचारों की

पर कोई समाचार जान नहीं पड़ता

नंबर वन की होड़ लगी है 

समाचारों की किसको पड़ी है 

अमुक अमुक को बुलाकर 

बहस करवाई जाएगी

फिर किसी के बिगड़े बोल पर 

नई हेडलाइन बन जाएगी

सिलसिला चलता रहेगा 

नई खबर मिलने तक


   संगीता दरक माहेश्वरी

   


No comments:

Post a Comment

समाचार समाप्त हुए #update #shorts #hindikavita #samachar #durdarshn #news

  समाचार समाप्त हुए पहले दिनभर में समाचार आते थे अब समाचार दिनभर आते है  नमस्कार से शुरू होकर  नमस्कार पर खत्म होते थे देश दुनिया के बारे म...