ख्वाहिशो की पतंग kite of desire

 ख्वाहिशो की पतंग को,

 कोशिश के मांजे से

 उमंगो की ढील देते रहना।

ऊंची उड़ान भरते हुए 

डगमगाने लगो तो, 
बढ़ते कदम थोडे पीछे ले लेना।
ओर फिर पूरी ऊर्जा से
 ऊँची उड़ान भर लेना,
हवा भी विपरीत होगी,
 बस थोड़ा धैर्य से काम लेना।
और देखना, फिर कोशिशें
 तुम्हारी गगन को चूम लेगी।
              संगीता दरक©

No comments:

Post a Comment

सच बोले कौआ काटे #

  सच बोले कौआ काटे........ आप सोच रहे होंगे कि मैंने कहावत गलत लिख दी कहावत  तो कुछ और है  पर  वर्तमान में यही कहावत ठीक बैठती है  सच में, आ...