राई का पहाड़

कुछ लोग राई का पहाड़

 बना लेते है ,

और तो और, 

उस पर चढ़ा भी देते है।

खुद तो अपनी जिंदगी

 मजे से जीते हैं ,

और दूसरों की जिंदगी में 

जहर घोल देते है !!

       संगीता दरक माहेश्वरी

No comments:

Post a Comment

सच बोले कौआ काटे #

  सच बोले कौआ काटे........ आप सोच रहे होंगे कि मैंने कहावत गलत लिख दी कहावत  तो कुछ और है  पर  वर्तमान में यही कहावत ठीक बैठती है  सच में, आ...