बेजार सी एक रात,a poor night

         बेजार सी एक रात
बेजार सी एक रात आँखों में,
आज मेरे यूँ उतरती है।
ख्वाबो की खलिश,आँखों को
यूँ खटकती हैं।
ख्वाहिशों की बंजर जमीं में
रेगिस्तान सी पसरी हुई यादे
कैक्टस सी चुभ रही है।
अँधेरी रात आँखों से
कतरा-कतरा बह रही हैं।
बेताब है आँखे मेरी पाने
को आफताब
शायद अब्र उजाले के ले आए।।
               संगीता दरक
          सर्वाधिकार सुरक्षित

No comments:

Post a Comment

समाचार समाप्त हुए #update #shorts #hindikavita #samachar #durdarshn #news

  समाचार समाप्त हुए पहले दिनभर में समाचार आते थे अब समाचार दिनभर आते है  नमस्कार से शुरू होकर  नमस्कार पर खत्म होते थे देश दुनिया के बारे म...