जी लो........ये जिंदगी
जान लो जीवन का मर्म,
कर लो अच्छे कर्म।
जो किसी को दुःख पहुँचाओगे,
तो सुख कहाँ से तुम पाओगे।
रिश्तों में तुम कड़वाहट न घोलो,
हँसकर मीठा तुम सबसे बोलो।
क्या तुम लाए क्या ले जाओगे,
अपनी अच्छी यादें ही,
यहाँ छोड़ जाओगे।
छोटा सा जीवन है,
कर्म अच्छे तुम कर लो।
खाते में ढेर सारा अपने
पुण्य अर्जित कर लो।।।
संगीता दरक
सर्वाधिकार सुरक्षित
Bahut khub 👌👌
ReplyDelete