रुकिये साहब..😷 rukiye sahab

रुकिये साहब.....😷
ये कोरोना है जनाब (साहब)
फर्क  किसी में नहीं करता
हाथ में दस्ताने मुहँ पर मास्क
और सेनेटाइज से ये डरता
सर्दी खाँसी और सांस लेने में 
यदि हो परेशानी
करोना बिलकुल आनाकानी
हो जाओ कोरोंटाइनऔर रखो सावधानी 
यूँ छुपने छिपाने से
कोरोना नही हारेगा
इसे इलाज से  ही ज़ीतना होगा

(डॉ और पुलिस की सेवा को मेरा नमन)
माना कि ये फर्ज है उनका
पर देश तुम्हारा भी तो है
बेटा वो भी किसी का होगा
राह उसकी भी कोई  देखता होगा
कैसी ये पूजा और  कैसी  इबादत
करता नही जो
इंसानियत की हिफाजत
रहो घर में यूँ सबकी
मुश्किलें ना बढ़ाओ
अपनी और अपनों की जान बचाओ
ये कोरोना है साहब
फर्क किसी में नहीं करता !
              संगीता दरक
            सर्वाधिकार सुरक्षित

2 comments:

  1. सामयिक और सटीक, इस छोटे से जीवाणु ने सारे भेदभाव मिटाकर ये साबित कर दिया कि काल का कोई धर्म नहीं।

    ReplyDelete

हिंदी दिवस हिंदी के कच्चे हिंदी भाषा

  हिंदी के कच्चे आजकल के ये बच्चे, हिन्दी के कच्चे, आती नहीं हिन्दी की गिनती छोटी बड़ी ई की मात्रा समझ नहीं आती भागते अंग्रेजी के पीछे  हिन्द...